सकरी : स्थानीय सकरी पुलिस ने पैसों के लेन-देन में धोखाधड़ी करने वाले सुधीर बरामतें पिता स्व. रामधर बरामते निवासी दलदलीहापारा सकरी का पर्दाफाश करते हुए 420 (IPC 420) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने ट्रांजेक्शन के माध्यम से झांसा देकर सुमन शुक्ला पति बलराम तिवारी निवासी राज किशोर नगर सरकंडा को हजारों रुपये ठगे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड में भेज दिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments