परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : छुरा नगर स्थित पत्रकार भवन में स्वर्गीय पत्रकार उमेश राजपूत की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने उपस्थित होकर दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।गौरतलब है कि 23 जनवरी 2011 को छुरा नगर स्थित उनके निवास पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर पत्रकार उमेश राजपूत की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड को पंद्रह वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया है, जिससे पत्रकारों में रोष और निराशा बनी हुई है।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल परिजनों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन से मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि स्व. उमेश राजपूत एक निर्भीक और जमीनी पत्रकार थे, जिन्होंने सदैव समाजहित और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उनकी हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला थी।
पत्रकारों एवं परिजनों ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के पास इतने लंबे समय के बाद भी मामला अनसुलझा है। इसी कारण प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को नमन करने के साथ-साथ न्याय की आवाज बुलंद की जाती है। यह सिलसिला पिछले पंद्रह वर्षों से लगातार जारी है, जिसमें परिजन भी शामिल होकर अपनी पीड़ा साझा करते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शासन से मांग की कि इस प्रकरण को पुनः गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि जब तक स्व. उमेश राजपूत को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर पत्रकार संघ छुरा के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, अब्दुल समदखान, तेजस्वी यदु,दिलिप बघेल, प्रकाश यादव, पुनीत ठाकुर, इमरान मेमन, भूपेंद्र सिन्हा, विकास ध्रुव, योगेश्वर जांगड़े,परमेश्वर राजपूत, एवं अन्य कमलेश्वर राजपूत, मनोज पटेल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments