तखतपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को वितरित की गई साड़ियों की गुणवत्ता को लेकर असंतोष सामने आया है। घटिया गुणवत्ता, कम लंबाई-चौड़ाई तथा पानी में डालते ही रंग छोड़ने जैसी शिकायतों को लेकर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने तखतपुर परियोजना अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर साड़ियां वापस करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुचिता शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क प्रदान की गई साड़ियां प्रतिदिन पहनने योग्य नहीं हैं। साड़ियों की लंबाई और चौड़ाई कम होने के कारण पहनने में कठिनाई हो रही है, वहीं रंग छोड़ने से उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए अलग-अलग रंग की साड़ियां दी गई हैं, लेकिन घटिया स्तर के कारण इन्हें पहनना संभव नहीं है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
संघ की ओर से विभाग को पत्र लिखकर मांग की गई है कि कार्यकर्ताओं को मानक अनुसार उचित आकार एवं अच्छी गुणवत्ता की साड़ियां उपलब्ध कराई जाएं। छोटी और रंग छोड़ने वाली साड़ियों से कार्यकर्ताओं में असंतोष एवं निराशा का माहौल है।आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने साड़ियां परियोजना कार्यालय में जमा कराते हुए नई, गुणवत्ता-युक्त साड़ियां पुनः प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर सुनीता यादव,पत्रिकाटंडन, सुनीता कश्यप, पूर्णिमा सोनी, भागमती वैष्णव, सरिता ठाकुर,अल्का बघेल, शीतला, ममता सिंह, सुषमा तिवारी, जानकी देवागन, मीना देवांगन, दिव्या देवांगन, गीता धुरी,, श्वेता ठाकुर ,संगीता जायसवाल सुरेखा, प्रीति कुर्रे, सरिता ठाकुर दीपा ठाकुर जानकी वैष्णव, शबाना परवीन,, रमा शर्मा, सरोज देवांगन, राजकुमारी, सविता पांडेय, कार्यकर्त्ता सविता पांडेय सहायिका, नीतू टंडन, लाजवंती देवांगन, कृष्णा पोर्ते सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शामिल रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments