परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव दो दिनों तक क्षेत्रीय दौरे पर रहे जहां क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, खेल एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। ग्राम खुटगांव में तुलसी मानस प्रचार समिति, परिक्षेत्र दर्री पारा द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस गान सम्मेलन में सहभागिता करते हुए भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर रामकथा की आध्यात्मिक महिमा, लोककल्याणकारी चेतना एवं सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण पर विचार व्यक्त किए गए। आयोजकों, कलाकारों एवं श्रद्धालुओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।इसी क्रम में ग्राम बेंदकुरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि यह कार्य ग्राम की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करेगा तथा आवागमन को सुगम बनाएगा। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
छुरा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके अनुशासन, उत्साह और खेल भावना की सराहना की गई। नारी शक्ति को स्वस्थ समाज एवं सशक्त राष्ट्र की आधारशिला बताया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कनसिंधी एवं रसेला में सहभागिता करते हुए मनरेगा को ग्रामीण आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय की रीढ़ बताया गया तथा श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया गया। ग्राम कनसिंधी में आयोजित एक दिवसीय मानस गान कार्यक्रम में भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके अतिरिक्त गुरु कृपा विद्या मंदिर, रसेला में आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र–छात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पण, अनुशासन एवं निरंतर परिश्रम का महत्व बताया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments