बसंत पंचमी के दिन नशे में धूत शिक्षक ने मचाया उत्पात ,वीडियो वायरल

बसंत पंचमी के दिन नशे में धूत शिक्षक ने मचाया उत्पात ,वीडियो वायरल

बसंत पंचमी के अवसर पर जहां सभी स्कूल विद्यालयो में माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया है। इस करतूत को ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए गांव में ग्राम सभा बुलाकर स्कूल से हटाए जाने प्रस्ताव पारित किये है। दरअसल यह पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमगरा खुर्द प्राथमिक शाला जूना पारा का है। प्राथमिक शाला में बुद्धेश्वर प्रसाद दास शिक्षक के पद पदस्त है। सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है आये दिन स्कूल में शराब पीकर पहुंचता हैं। कई बार ग्रामीणों के समझाइश देने के बावजूद गुरूजी के आदतों में सुधार नहीं हुई। बसंत पंचमी के दिन शिक्षक स्कूल में शराब पीकर पहुंचे और स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों से बहस करने लगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सूचना पर ग्राम सरपंच श्रीमती रूपमनियां मरावी जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंची और तत्काल ग्राम सभा बुलाकर शिक्षक बुद्धेश्वर दास को स्कूल से हटाए जाने प्रस्ताव पारित किया । गौर तलब है कि लखनपुर विकासखंड में कई विद्यालय ऐसे भी हैं जहां शिक्षक आदतन शराबी है ।और शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इन शराबी शिक्षकों पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है।खबर प्रकाशित होने या शिकायत के बाद उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर दिखावटी कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति कर दिया जाता है। ग्रामीणो ने ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ आदतन शराबी शिक्षकों पर शासन प्रशासन की ओर से सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

वर्जन - खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि शराबी शिक्षक के उपर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन के जरिए से अवगत करा दिया गया है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments