विधवा से रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार,आरोपी खुद को बताता था डॉक्टर

विधवा से रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार,आरोपी खुद को बताता था डॉक्टर

रायपुर : विवरण इस प्रकार है कि दिनांक  08.12.2025 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रशांत मंडल पिता प्रदीप मंडल उम्र 34 वर्ष निवासी सोरखा टंकी वाला गेट प्रिंस मेडिकल स्टोर्स 11 सोरखा नोएडा उत्तर प्रदेश से shaadi.com के माध्यम से पहचान हुआ था जिसमें प्रशांत अपने आप को डॉक्टर बताकर  प्राथिया का मोबाइल नंबर लेकर दोनों आपस में बात करने लगे आरोपी तुम्हारे परिवार से मिलकर शादी की बात करूंगा बोलकर दिनांक 07.06.25  को रायपुर आया और इन्हें फोन कर एक होटल में बुलाया यह दोनों थोड़ी देर बातचित करने बाद आरोपी प्रार्थिय से शारीरिक संबंध बनाने के नियत से जोर जबरदस्ती करने लगा जिसे प्रार्थिया धक्का देकर वहां से भाग गई कुछ देर बाद आरोपी फोन कर इनकी फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी देकर किस्त किस्त में कुल 4.00.000  रुपए ले लिया कि प्राथीया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपी के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल लोकेशन साइबर सेल रायपुर से प्राप्त कर टीम बनाकर नोएडा दिल्ली के लिए रवाना हुआ जहां आरोपी को पकड़कर थाना सेक्टर 113 में दिनांक 20.01.2026 को विधिवत् गिरफ्तार कर ट्रांजीट रिमांड लेकर रायपुर लाकर माननीय न्यायालय रायपुर में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्य में थाना पुरानी बस्ती से निरीक्षक शील आदित्य सिंह,उपनिरीक्षक जगदंबा तिवारी,आरक्षक 2726 के. मनोज कुमार, आरक्षक 1672 जितेंद्र साहू,आरक्षक 90 रामकृष्ण ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments