नई दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन मेकर Honor ने गुरुवार को घोषणा की कि Honor Robot Phone को Honor Magic V6 के साथ बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2026) में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। टेक फर्म मार्च के पहले हफ्ते में नए हैंडसेट पेश करेगी। हालांकि, दोनों फोन के बारे में स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, अवेलिबिलिटी, डिजाइन और कीमत सहित बाकी डिटेल्स अभी भी सीक्रेट हैं। कंपनी ने सबसे पहले अक्टूबर 2025 में Honor Robot Phone के लॉन्च को टीज किया था, जिसमें हैंडसेट को पीछे की तरफ एक पॉप-अप कैमरे के साथ दिखाया गया था, जो एक गिम्बल से जुड़ा हुआ था। वहीं, Honor Magic V6 के बारे में कहा जा रहा है कि ये ऑक्टा कोर Snapdragon 8 series चिपसेट से लैस होगा।
Honor Robot Phone और Magic V6 इस दिन होंगे लॉन्च
कंपनी के मीडिया इनवाइट से पुष्टि होती है कि टेक फर्म 1 मार्च को MWC बार्सिलोना 2026 में Honor Magic V6 और Robot Phone लॉन्च करेगी। नए फोन स्मार्टफोन मेकर के ‘AI डिवाइस इकोसिस्टम एरा’ शोकेस के दौरान दोपहर 1 बजे से 2 बजे CET (रात 12:30 बजे से 1:30 बजे IST) के बीच पेश किए जाएंगे। Honor से आने वाले हफ्तों में दोनों हैंडसेट के बारे में और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।
Honor का Robot Phone कंपनी का पहला हैंडसेट होगा जिसमें AI कैमरा असिस्टेंट होगा जो इसके रियर कैमरा सेटअप से बाहर निकलेगा और इसे पहली बार अक्टूबर 2025 में दिखाया गया था। रोबोट कैमरे को एक गिम्बल और एक रोटेटिंग मोटर से जुड़ा हुआ दिखाया गया है। स्मार्टफोन मेकर ने दावा किया कि आने वाले हैंडसेट में एक 'AI ब्रेन' होगा, जो 'रोबोट की मोबिलिटी' से पेयर्ड होगा।
कंपनी का कहना है कि उसका Robot Phone मल्टी-मॉडल इंटेलिजेंस को एडवांस्ड रोबोटिक्स और नेक्स्ट-जेनरेशन इमेजिंग कैपेबिलिटीज के साथ इंटीग्रेट करता है। Honor Robot Phone आसपास के माहौल और एनवायरमेंट के हिसाब से यूजर के सवालों का जवाब भी दे पाएगा। उदाहरण के लिए, फोन यूजर के आउटफिट से मेल खाने वाले सबसे अच्छे जूते रिकमेंड कर पाएगा या कुत्ते की नस्ल के बारे में जवाब दे पाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
फिलहाल Honor Robot Phone के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन Honor Magic V6 के फीचर्स हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल फोन क्वालकॉम के ऑक्टा कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए, Honor Magic V6 में पीछे की तरफ 200-मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है। इस हैंडसेट में 3x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो रियर कैमरा भी हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Honor Magic V6 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
वीबो पर टिपस्टर Experience More (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ने एक पोस्ट में बताया है कि Honor Magic V6 को चीन के 3C डेटाबेस पर डुअल-सेल सेटअप, 2320mAh + 4680mAh के साथ देखा गया है, जिसका टोटल 7150mAh है। ये पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक ही है, जिनमें बताया गया था कि इस हैंडसेट में डुअल-सेल 7,200mAh की बैटरी हो सकती है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments