बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में राज्य स्तर पर किए गए आईपीएस तबादलों के तहत बिलासपुर रेंज को नया और अनुभवी नेतृत्व मिल गया है। 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के पद का औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके पदभार संभालते ही बिलासपुर रेंज की पुलिसिंग में नई दिशा और सख्त प्रशासनिक पकड़ की उम्मीद तेज हो गई है।
रामगोपाल गर्ग छत्तीसगढ़ कैडर के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिनका फील्ड और इंटेलिजेंस दोनों स्तरों पर लंबा और प्रभावशाली अनुभव रहा है। वे रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं, वहीं उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक जैसे उच्च पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। बिलासपुर रेंज का प्रभार संभालने से पहले वे दुर्ग रेंज के आईजी के तौर पर तैनात थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इतना ही नहीं, रामगोपाल गर्ग की पहचान एक इंटेलिजेंस-ओरिएंटेड अधिकारी के रूप में भी रही है। वे सीबीआई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और विशेष शाखा में रहते हुए खुफिया तंत्र को मजबूत करने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है। यही वजह है कि उनके बिलासपुर रेंज आने को सिर्फ प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि रणनीतिक नियुक्ति के तौर पर देखा जा रहा है।
कार्यभार ग्रहण के दौरान बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए आईजी का स्वागत किया। इसके साथ ही जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने भी उनसे सौजन्य भेंट की। इस मौके पर साफ तौर पर यह संदेश गया कि बिलासपुर रेंज में अब अनुभवी आईजी और सख्त कप्तान की जोड़ी कानून-व्यवस्था की कमान संभालने जा रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह की भूमिका इस पूरे घटनाक्रम में बेहद अहम मानी जा रही है। बीते समय में बिलासपुर जिले में अपराध नियंत्रण, संगठित अपराध पर कार्रवाई और संवेदनशील मामलों में सख्त पुलिसिंग के जरिए उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अब रामगोपाल गर्ग जैसे अनुभवी आईजी के नेतृत्व में रजनेश सिंह की फील्ड कमांड को और मजबूती मिलने के संकेत हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments