छत्तीसगढ़ में गूंजी सनातन परंपरा,वैदिक विधि से 210 परिवारों की घर वापसी

छत्तीसगढ़ में गूंजी सनातन परंपरा,वैदिक विधि से 210 परिवारों की घर वापसी

जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के चाम्पा नगर में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 210 मतांतरित परिवारों ने घर वापसी की। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के चाम्पा नगर में शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान 210 मतांतरित परिवारों की विधिवत घर वापसी कराई गई।

परशुराम चौक स्थित भाले राव स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह ने कहा, “यह कार्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म के पुनर्जागरण का संकल्प है।”

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक स्वाभिमान और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए घर-वापसी का यह यज्ञ भविष्य में और अधिक व्यापक स्वरूप में निरंतर जारी रहेगा।

हवन-पूजन के साथ 210 परिवारों की विधिवत घर वापसी

सम्मेलन के दौरान 210 मतांतरित परिवारों की विधिवत घर वापसी कराई गई। धार्मिक विधि-विधान के अनुसार हवन-पूजन किया गया, जिसके बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने प्रतीकात्मक रूप से परिवारों के पैर धोकर उन्हें सनातन धर्म में पुनः शामिल किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

घर वापसी करने वाले परिवारों को धार्मिक ग्रंथ भी भेंट किए गए। इस अवसर पर लौटे परिवारों ने अपने मूल धर्म में वापस आकर खुशी और संतोष व्यक्त किया और भविष्य में किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आने का संकल्प लिया।

धर्मांतरण पर सख्त कानून की माँग, जागरूकता अभियान जारी रखने का ऐलान

सम्मेलन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में धर्मांतरण की गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भय और अब प्रार्थना सभाओं व प्रलोभनों के जरिए भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जूदेव ने बताया कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार और राजनीतिक नेतृत्व से बातचीत हुई है और आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की उम्मीद है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments