नन्हें कदमों से गूँजी देशभक्ति,प्रकाश विद्यालय के बच्चों ने निकाली भव्य एकता रैली

नन्हें कदमों से गूँजी देशभक्ति,प्रकाश विद्यालय के बच्चों ने निकाली भव्य एकता रैली

किरंदुल : देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर के प्रकाश विद्यालय,किरंदुल में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला।विद्यालय के प्राचार्य दिलीप टी मैथ्यू के मार्गदर्शन में प्राइमरी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नगर में एक विशाल एकता रैली निकाली गई,जिसने नगरवासियों का मन मोह लिया।रैली में छोटे-छोटे बच्चे भारत माता, स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ-साथ बीएसएफ,नेवी एवं एयरफोर्स के जवानों की आकर्षक वेशभूषा में नजर आए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बच्चों का यह देशभक्ति से ओतप्रोत रूप रैली का विशेष आकर्षण रहा।रैली के अग्रभाग में भारत माता विराजमान थीं, जिनके दोनों ओर देश के जवान सुरक्षा प्रदान करते हुए चलते दिखाई दिए।उनके साथ देश के महान नायकों की झांकियाँ नगर भ्रमण करती रहीं।पूरा नगर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से गूँज उठा।नन्हें बच्चों द्वारा प्रदर्शित यह एकता और देशप्रेम नगरवासियों के लिए गर्व का विषय बना।

इस एकता रैली को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप टी मैथ्यू,उप प्राचार्य सिस्टर जीना,शिक्षिका व्यास,सुशीला,सोनाली कोचे,अतिका जिलान,भोला,अनीता सहित सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।यह रैली न केवल गणतंत्र दिवस का उत्सव थी, बल्कि आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और देशप्रेम के बीज बोने का सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुई।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments