परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक खेत में बने कुएं में तेंदुए के गिरने की घटना सामने आई है। कुएं में तेंदुए को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां तेंदुआ कुएं में मृत अवस्था में पाया गया। वन अमले द्वारा आवश्यक सुरक्षा इंतजामों के साथ तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुए के शव का नियमानुसार डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात वन विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार (दहन) किया गया।फिलहाल तेंदुए की मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है, वहीं ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments