दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ाजिले में अवैध खनन परिवहन पर पुलिस की मुहिम तेज। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर सभी थानों में MCP (मोबाइल चेक पोस्ट) लगाए गए। बता दे 12 जनवरी 2026 को भांसी थाना (प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू) के मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन हाइवा टिप्पर (क्रमांक CG JH20 G6136, JH20 G 1140 और CG18 N1867) बिना पिटपास के गिट्टी लेकर जाते पाए गए। ये वाहन एन.सी. नाहर कंस्ट्रक्शन कंपनी (दो) और उत्तम पाल भांसी (एक) के थे। कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर वाहन जब्त कर प्रकरण जिला खनिज अधिकारी, दंतेवाड़ा को भेजा गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
खनिज विभाग ने जांच के बाद 23 जनवरी 2026 को तीनों वाहनों पर कुल 80,284 रुपये (32,298 + 32,298 + 13,688) का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड जमा होने पर वाहन मालिकों को सुपुर्दगी पर वापस कर दिए गए। यह कार्रवाई अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments