नई दिल्ली : सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वरुण धवन , दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी नजर आए। पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'धुरंधर' का ही दबदबा था ऐसे में बॉर्डर 2 जैसी बड़ी फिल्म ने आकर उसे कड़ी टक्कर दी है।
फिल्म को मिलेगा वीकेंड का फायदा?
इस वजह से रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म की कमाई में सातवें हफ्ते में गिरावट आई है। हालांकि फिर भी धुरंधर का प्रदर्शन सराहनीय है। 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। इसका एक मुख्य कारण पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता भी था। 'बॉर्डर 2' दुनिया भर में 4500 स्क्रीनों पर रिलीज हुई। इससे काफी उम्मीदें भी जुड़ी हैं क्योंकि यह लंबे वीकेंड में रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है। अभी एक लंबा वीकेंड चल रहा है तो ऐसे में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितना रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?
वहीं बात करें बॉर्डर 2 के पहले दिन के कलेक्शन की तो सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। जबकि धुरंधर की पहले दिन की ओपनिंग 28 करोड़ थी। इस मामले में सनी देओल की फिल्म ने धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही। सोमवार को शुरू हुई बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग में टोटल 4 लाख टिकट की बिक्री हुई। रिलीज से पहले ही वॉर ड्रामा ने 12.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट 150 से 200 करोड़ के आसपास है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments