नई दिल्ली : शरद केलकर, जो आज इंडियन टेलीविजन और सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, ने 2004 में बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'हलचल' में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करीना कपूर के दूल्हे का रोल निभाया था। यह रोल भले ही छोटा था, लेकिन यह उनके करियर की शुरुआत थी।
पहले ही शो से मिला प्यार
आज शरद केलकर टीवी के जाने-माने अभिनेता है लेकिन उनकी शुरुआत दूरदर्शन के शो 'आक्रोश' से हुई थी। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर सचिन कुलकर्णी का रोल निभाया और दर्शकों को पहली बार उनकी एक्टिंग की इंटेंसिटी और स्क्रीन प्रेजेंस देखने को मिली।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जिम इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी शुरुआत
कैमरे के सामने आने से पहले, शरद केलकर ने जिम इंस्ट्रक्टर और मॉडल के तौर पर काम किया था। इन शुरुआती अनुभवों ने उन्हें अनुशासन, फिजिकल अवेयरनेस और फोकस डेवलप करने में मदद की जो बाद में उनके एक्टिंग करियर की पहचान बन गए। टेलीविजन पर उन्हें पहचान 'सात फेरे' और 'बैरी पिया' जैसे शो से मिली, जहां उन्होंने साबित किया कि वह हर किरदार में जान डाल सकते हैं, जिससे छोटे-छोटे पल भी असली और अपने से लगने लगते थे।
शरद केलकर अब अपने करियर के सबसे फोकस्ड और रोमांचक दौर में लग रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लाइव सेशन के दौरान, उन्होंने बताया कि वह किस चीज पर काम कर रहे हैं और फैंस को आने वाले समय के बारे में हिंट दिया। उन्हें बाहुबली के हिंदी वर्जन में प्रभास की आवाज डब करने के लिए भी खूब सराहना मिली थी।
हाल ही में उन्हें हिट OTT शो 'तस्करी' में विलेन के रोल में देखा गया था। उन्हें बड़ा चौधरी के किरदार के लिए काफी तारीफ मिली है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments