नई दिल्ली :ऐसी चर्चा है कि सैमसंग जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस बार Galaxy S26 series को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने अभी तक इन हैंडसेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सैमसंग के कम्युनिटी फोरम पर एक कम्युनिटी मॉडरेटर ने कथित तौर पर इनकी लॉन्च टाइमलाइन लीक कर दी है। दावे के मुताबिक, Galaxy S26 series फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसमें जिसमें Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra मॉडल शामिल हो सकते हैं।
Samsung Galaxy S26 लॉन्च टाइमलाइन
X यूजर @Alfaturk16 ने सैमसंग के कम्युनिटी फोरम से एक कथित पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मॉडरेटर ने Galaxy S26 series की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की है। पोस्ट में लिखा है, 'जब हम S26 को अनपैक करेंगे, तो अगले महीने हम आपके साथ कुछ नए और बेहतर फीचर्स शेयर कर पाएंगे।'
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ये सजेस्टेड टाइमलाइन Samsung Galaxy S26 series की लॉन्च डेट के बारे में पिछली लीक की पुष्टि करती है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी को होगा। इच्छुक ग्राहक 26 फरवरी से 4 मार्च के बीच Samsung Galaxy S26 मॉडल को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। प्री-सेल पीरियड 5 मार्च से 10 मार्च तक चलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra की जनरल अवेलेबिलिटी 11 मार्च से शुरू हो सकती है। टिप्स्टर इवान ब्लास ने भी इसी तरह की टाइमलाइन बताई थी और दावा किया था कि Samsung Galaxy S26 series के 25 फरवरी को लॉन्च होने की अफवाहें '100% सही' हैं।
अगर इन टिप्स्टर्स के दावे सही हैं, तो साउथ कोरियाई कंपनी इस साल का Galaxy Unpacked event एक महीने की देरी से होस्ट करेगी। सैमसंग आमतौर पर मार्च में अपने फ्लैगशिप Galaxy S-series मॉडल लॉन्च करता है, जिसके बाद जुलाई में अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल पेश करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी ने 'प्रोडक्ट लाइनअप एडजस्टमेंट' के कारण लॉन्च शेड्यूल बदल दिया है।
Samsung Galaxy S26+ को हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-S947N के साथ देखा गया था। हैंडसेट में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें ARMv8 आर्किटेक्चर और 2.76GHz की बेस ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी है, जिसके Exynos 2600 चिपसेट होने की उम्मीद है। इसकी लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि Galaxy S26 series का लॉन्च जल्द ही होने वाला है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments