अमेरिका में भयानक बर्फीले तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अमेरिका में भयानक बर्फीले तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली :  अमेरिका को शनिवार, 24 जनवरी को बर्फीले तूफान ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते यूनाइटेड स्टेट्स में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। इस बर्फीले तूफान ने अमेरिका की बिजली भी गुल कर दी है। इस तूफान का असर यूएस की 40 फीसदी आबादी पर पड़ा है।

अमेरिकी मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक दक्षिणी रॉकी पर्वत से न्यू इंग्लैंड तक व्यापक भारी बर्फबारी, ओले और जमा देने वाली बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इस तूफना के चलते लोगों को कई दिनों तक कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

अमेरिका में बर्फीला तूफान

नेशनल वेदर सर्विस की मौसम विज्ञानी एलिसन सैंटोरली ने कहा, 'बर्फ बहुत ज्यादा है, जो कि धीरे-धीरे पिघलेगी और जल्द ही खत्म नहीं होगी और इतनी ज्यादा बर्फ से किसी भी रिकवरी की कोशिश में रुकावट आएगी।'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शनिवार तक कम से कम एक दर्जन राज्यों के लिए इमरजेंसी घोषणाओं को मंजूरी दे दी थी और उम्मीद है कि इस मामले में और भी घोषणाएं होंगी।होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कई राज्यों में सामान, स्टाफ और सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को पहले से तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

US में बिजली गुल

मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान से नुकसान खासकर बर्फ से प्रभावित इलाकों में किसी हरिकेन जितना हो सकता है। अमेरिका में इस बर्फीले तूफान ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।

शनिवार को इस तूफान के चलते लगभग 120,000 बिजली कटौती होने की जानकारी सामने आई, जिसमें टेक्सास और लुइसियाना में लगभग 50,000-50,000 कटौती शामिल हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments