मिर्जापुर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड इमरान खान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है, इमरान अपने परिवार के साथ दुबई फरार होने की कोशिश कर रहा था।तभी 23 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मिर्जापुर पुलिस को सौंप दिया।
अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तारी
इस केस में अब तक कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इमरान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look Out Circular) जारी किया गया था। सभी एयरपोर्ट, पोर्ट और सीमाओं पर उसकी सूचना प्रसारित कर दी गई थी, ताकि वह देश से बाहर न जा सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दिल्ली से गिरफ्तार होने के बाद इमरान को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मिर्जापुर पुलिस की टीम उसे लेकर जिले आ रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। एसएसपी मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने इस मामले के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, जो पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
जिम के जरिए धर्मांतरण का आरोप
पुलिस के मुताबिक इमरान 'KGN' और 'Iron Fire' नाम से चल रहे जिम चेन का मालिक है। आरोप है कि इन जिमों के जरिए लड़कियों और युवाओं को प्रभावित कर अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस मामले में कोतवाली देहात में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और एक आरोपी पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस ने मिर्जापुर में इमरान की एक ऑफिस को सील कर दिया है। जांच में सामने आया है कि इमरान दुबई के अलावा कई अन्य देशों की भी यात्रा कर चुका है। उसके पास से कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं, जिनका इस्तेमाल वह लोगों को प्रभावित करने के लिए करता था। इमरान की एक ऑफिस कानपुर में भी रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
अमीर घरों की हिंदू लड़कियां थीं टारगेट
पुलिस के अनुसार, आरोपी अमीर घरों की महिलाओं को निशाना बनाते थे। गैंग का एक सदस्य महिला को फंसाने की कोशिश करता था। अगर वह सफल नहीं होता तो दूसरा सदस्य आगे बढ़ता था। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शेख अली, फैजल खान, जहीर और शादाब शामिल हैं। शादाब जीआरपी में सिपाही था, जिसे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
पुलिस का कहना है कि इमरान से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments