बेमेतरा 25 जनवरी 2026 : बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को सामान्य ट्राय साईकिल का वितरित किए। विधायक निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुल छह दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, दो दिव्यांगों को श्रवण यंत्र तथा दो लाभार्थियों को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों, बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना आवश्यक है, ताकि पात्र व्यक्ति तक समय पर लाभ पहुँच सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अपील की कि बिना किसी भेदभाव के आम जनता की मदद करें। विधायक साहू ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, विकास एवं सामाजिक कल्याण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। दिव्यांग सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसी उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम के दौरान ट्राइसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांग नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पहले उन्हें आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। समाज कल्याण विभाग से योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आवेदन किया और आज उन्हें ट्राइसाइकिल प्राप्त हुई। उन्होंने विधायक दीपेश साहू एवं समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उनका जीवन पहले से अधिक आसान हो जाएगा।
लाभार्थियों की सूची : ट्राइसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांग: नरेंद्र कुमार यादव, सुकरिया यादव, राधेश्याम साहू, ब्रिज बाई, कांशीराम सिन्हा, रमेश सिन्हा को ट्राय साईकिल वितरण किया l वही चंद्रिका साहू, हुकुम पटेल को श्रवन यन्त्र का वितरण किया l इसके साथ ही शेखर देवांगन, दिनेश साहू व्हील चेयर का वितरण किया l कार्यक्रम के अंत में सभी दिव्यांगजनों ने विधायक दीपेश साहू एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments