बलरामपुर में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला,आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला,आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर रामानुजगंज :  जिले से सामने आया एक मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। यहां एक शादीशुदा महिला के साथ तीन वर्षों तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पीड़िता के बयान के अनुसार, पहली घटना वर्ष 2022 की सर्दियों में हुई थी, जब वह अपने घर के पास स्थित तालाब की ओर गई थी। उसी दौरान आरोपी ने जबरन उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी, जिसके चलते वह भय के कारण लंबे समय तक चुप रही।

पीड़िता ने बताया कि इसी डर का फायदा उठाकर आरोपी लगातार उसे मानसिक दबाव में रखता रहा और बार-बार जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि 9 मार्च 2025 को आरोपी ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया, उस समय परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मामले का पर्दाफाश 19 सितंबर 2025 को हुआ, जब आरोपी ने महिला को फोन कर दोबारा मिलने का दबाव बनाया। फोन कॉल की जानकारी जब महिला के पति को हुई, तब पीड़िता ने पहली बार अपनी पूरी आपबीती साझा की। इसके बाद पीड़िता ने सनावल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी अमरनाथ यादव उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह मामला एक बार फिर यह उजागर करता है कि धमकी और भय के कारण कई पीड़ित महिलाएं वर्षों तक चुप रहने को मजबूर हो जाती हैं। ऐसे मामलों में परिवार का सहयोग और प्रशासन की तत्परता ही न्याय की पहली सीढ़ी बनती है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments