मेरा भारत, मेरा वोट” थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय भव्य आयोजन

मेरा भारत, मेरा वोट” थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय भव्य आयोजन

बेमेतरा :  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत सभाकक्ष, बेमेतरा में “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्रीमती सरोजनंद दास, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बेमेतरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने की ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमलता पदमाकर , कोशिमा रावटे सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरण बेमेतरातथा अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, बूथ लेवल अधिकारी, नव मतदाता एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रातः 11.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त का संदेश वाचन किया गया, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं नागरिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित 1-1 मिनट की जागरूकता शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्मों के माध्यम से मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों के वितरण-संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की महत्ता को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 अंतर्गत दिनांक 28 नवंबर 2025 तक गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 37 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ ₹5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

विधानसभा क्षेत्रवार जिन बूथ लेवल अधिकारियों को ₹5000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया, उनमें सनत कुमार सिन्हा, विनोद ठाकुर, ज्योति प्रकाश साहू, नीलम, ऊषा बाई, प्रदीप साहू, सेलराम पाल, संतराम ध्रुव एवं एक कुमार बंजारे शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड एवं बैज प्रदान किए गए। जिन नव मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड प्रदान किए गए, उनमें तुषार वर्मा, केशराज वर्मा, प्रीतम वर्मा, शैलेश वर्मा एवं बलराम यादव शामिल हैं। साथ ही 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 35 बूथ लेवल अधिकारियों, जिनमें रमेश कुमार, प्रतिमा ठाकुर, संतोषी वर्मा सहित अन्य शामिल हैं, को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी दबाव या प्रलोभन से दूर रहकर निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सक्रिय सहभागिता पर निर्भर करती है। विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत जिले द्वारा निर्धारित समय-सीमा में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना प्रशासनिक दक्षता और बीएलओ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दीप्ति वर्मा द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ लेवल अधिकारियों एवं नागरिकों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments