नई दिल्ली : साल 2026 स्मार्टफोन के लिए एक ऐतिहासिक साल होने वाला है, जिसमें कंपनियां बैटरी लाइफ से लेकर AI फीचर्स तक सब कुछ में नए बेंचमार्क स्थापित करेंगी। उम्मीद है कि इस साल के रिलीज सिर्फ अपग्रेड नहीं होंगे; वे मोबाइल टेक्नोलॉजी की भविष्य की दिशा तय करेंगे। फिलहाल हम यहां आपको उन 5 प्रीमियम फोन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो इस साल लॉन्च होने हैं और जिन पर लोगों की नजर बनी रहेगी। इन फोन्स के बारे में फीचर्स अलग-अलग लीक्स में ऑनलाइन सामने आते रहते हैं।
iPhone 17e: प्रीमियम फीचर्स वाला किफायती iPhone
Apple ने 2025 में अपने पुराने SE लाइनअप को iPhone 16e से बदल दिया था। आधुनिक चिप के बावजूद, इसका डिजाइन पुराना ही रहा। आने अपकमिंग iPhone 17e 2026 में इन कमियों को ठीक करने की कोशिश किए जाने की उम्मीद है।
मेन फीचर्स: इसमें सितंबर 2025 में लॉन्च हुए iPhone 17 मॉडल में मिलने वाली नई AI चिप हो सकती। साथ ही इसमें MagSafe सपोर्ट भी शामिल हो सकता है, जो 16e में नहीं था।
Samsung Galaxy S26 Ultra: प्राइवेसी डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप
ऐसी जानकारी रिपोर्ट्स से मिली है कि Samsung का अगला Ultra फोन सिर्फ पावर पर ही ध्यान नहीं देगा। बल्कि ये प्राइवेसी को भी प्राथमिकता दे सकता है।
मेन फीचर्स: इसमें 16GB RAM के साथ Snapdragon 8 Elite Gen-5 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें एक नया प्राइवेसी डिस्प्ले मिल सकता है जो स्क्रीन को साइड से देखने से रोकता है। प्राइवेसी फीचर्स सॉफ्टवेयर-कंट्रोल्ड होंगे, जिससे यूजर्स स्क्रीन के कुछ खास हिस्सों को डिम कर सकेंगे।
Apple का कथित फोल्डेबल iPhone 2026 का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला फोन हो सकता है।
मेन फीचर्स: मिली जानकारी के मुताबिक ओपन होने पर इसमें iPad Mini जितनी बड़ी डिस्प्ले होगी। इसमें सैमसंग का डेवलप किया गया क्रीज-फ्री फोल्डिंग डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ ही ये भी उम्मीद है कि साइड में टच ID वापस आएगा और ये नए A20 प्रोसेसर पर चलेगा। हालांकि, इसमें सिर्फ दो रियर कैमरे हो सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
Samsung Galaxy Wide Fold: फोल्डेबल का एक नया फॉर्म
सैमसंग 2026 में फोल्डेबल कैटेगरी के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर सकता है।
मेन फीचर्स: रेगुलर फोल्ड के साथ, इस बार एक Wide Fold भी देखने को मिल सकता है जो खुलने पर एक एंड्रॉयड टैबलेट जैसा दिखेगा। अगर ये लॉन्च होता है तो ये डिजाइन कंटेंट देखने और मल्टीटास्किंग को बहुत आसान बना देगा। बेहतर यूजेबिलिटी के लिए इनर और आउर स्क्रीन साइज को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है।
Google Pixel 11: पूरी तरह से इन-हाउस चिप के साथ
पहली बार, गूगल पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइंड चिप के साथ आ सकता है।
मेन फीचर्स: गूगल के प्रोसेसर अब तक सैमसंग के Exynos बेस्ड होते थे। लेकिन, इस बार इसमें नया Tensor G6 प्रोसेसर मिल सकता है। इसे लेकर जानकारी है कि गूगल इसे खुद डेवलप करेगा। इंटरनेट के बिना ऑफलाइन AI प्रोसेसिंग पर खास ध्यान दिया गया है। गूगल इंफ्रारेड-बेस्ड फेस ID पर भी काम कर रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments