परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर स्थित तहसील पत्रकार कार्यालय, छुरा में गरिमामयी वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ट नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए युवा पीढ़ी को संविधान के आदर्शों पर चलने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।अंत में सभी उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं एवं राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, पत्रकार अब्दुल समदखान, संतोष जैन, यशवंत यादव, तेजस्वी यदु,प्रकाश यादव, परमेश्वर राजपूत, उज्जवल जैन,इमरान मेमन, दिलिप बघेल,परस सिन्हा,भूपेंद्र सिन्हा,किशन सिन्हा, ओंकार शर्मा, विकास ध्रुव, अविनाश पाण्डे,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, भाजपा नेता मान सिंग निषाद, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments