गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया,झांकी में दिखा प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र

गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया,झांकी में दिखा प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र

कोरिया :  जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर स्थित मिनी स्टेडियम में गरिमामय वातावरण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक भइया लाल राजवाड़े रहे। उन्होंने परेड़ की सलामी ली तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन कर जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ी भाषा में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने उद्बोधन में राजवाड़े ने संविधान निर्माताओं का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान, बाबा गुरु घासीदास जी के श्मनखे-मनखे एक समानश् के संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संत परंपरा में तुलसीदास और कबीरदास जैसे महापुरुषों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सर्वाेच्च स्थान दिया, जिसे हमारा संविधान हर नागरिक को प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने स्थापना की रजत जयंती मनाई है, यह राज्य भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की देन है। अटल जन्मशताब्दी वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया गया तथा इसी अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से नये विधानसभा भवन का लोकार्पण हुआ, जो छत्तीसगढ़ी अस्मिता और लोककला का प्रतीक है।

भईया लाल राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा ने 25 वर्षों में ऐसी लोकतांत्रिक परंपराएं स्थापित की हैं, जिनका अनुसरण अन्य राज्यों ने भी किया। उन्होंने जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय देश का पहला डिजिटल संग्रहालय है।

उन्होंने माओवादी हिंसा को लोकतंत्र के लिए चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में सुनियोजित रणनीति के तहत माओवाद पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। जवानों के साहस और शौर्य से क्षेत्र में शांति स्थापित हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

विधायक राजवाड़े ने राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि धान खरीदी 5 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 149 लाख मीट्रिक टन तक पहुंची है। पिछले दो वर्षों में किसान हितैषी योजनाओं के माध्यम से डेढ़ लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में अंतरित किए गए हैं। अटल सिंचाई योजना के तहत 115 लंबित सिंचाई योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है।

उन्होंने महिला सशक्तीकरण, श्रमिक कल्याण, आवास निर्माण, ऊर्जा क्षेत्र, सिटी गैस परियोजना, सड़क एवं परिवहन सुविधाओं तथा जीएसडीपी और प्रति व्यक्ति आय में हुई वृद्धि की जानकारी दी। अंत में उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए अंजोर विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप जनभागीदारी से राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, वनमण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर शंकर सिंह परदेशी, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित गणमान्य नागरिक अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, जिलेवासी उपस्थित रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments