युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए अभिषेक शर्मा, गुवाहाटी में रचा इतिहास

युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए अभिषेक शर्मा, गुवाहाटी में रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार बैटिंग ने इतिहास रच दिया, और वे अपने मेंटर युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए।उन्होंने इस मैच में हाफ-सेंचुरी बनाकर ये उपलब्धि हासिल की।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए Abhishek Sharma

हाल ही में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20I मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने कोच युवराज सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए टी20 में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज हाफ-सेंचुरी बनाई। इस जबरदस्त पारी में उन्होंने चार छक्के, पांच चौके, दो दो-रन हिट और तीन सिंगल मारे। उन्होंने एक भी डॉट बॉल नहीं खेली। अभिषेक ने जहां 14 गेंदों में हाफ-सेंचुरी पूरी की, वहीं युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में हाफ-सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे तेज अर्धशतक की लिस्ट

  1. 12 गेंद: युवराज सिंह, इंग्लैंड बनाम भारत, डरबन 2007
  2. 14 गेंद: अभिषेक शर्मा, न्यूजीलैंड बनाम भारत, गुवाहाटी 2026
  3. 16 गेंद: हार्दिक पांड्या, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद 2025

भारत के टॉप पावरप्ले स्कोर

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जबरदस्त बैटिंग की वजह से टीम इंडिया ने पावरप्ले में कई रिकॉर्ड तोड़े। भारत ने पहले छह ओवर में 94/1 का बड़ा स्कोर बनाया, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है।

टी20आई में भारत के पावरप्ले के सबसे बड़े स्कोर

  1. 95/1 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
  2. 94/2 बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
  3. 82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
  4. 82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  5. 78/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2018
  6. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की उड़ाई नींद

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की उड़ाई नींद

अभिषेक शर्मा की निडर बल्लेबाजी का आलम यह था कि कीवी गेंदबाज लेंथ तलाशते रह गए और गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती रही। गुवाहाटी में तीसरे टी20 में, उन्होंने 340 के स्ट्राइक रेट से 20 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए। इसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments