ऑफिस हो या पार्टी, लिपस्टिक लगाने के बाद सबसे बड़ी टेंशन यही रहती है कि चाय-कॉफी पीते ही या खाना खाते ही लिपस्टिक हट ना जाए। इसी चिंता से बेफिक्र होने के लिए हम बताने जा रहे हैं कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी लिपस्टिक को 8 से 12 घंटे तक बिना फैले
ये टिप्स आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं। पढ़ें ये 5 हैक्स, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
1. लिप प्राइमर का कमाल (कंसीलर हैक): लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर थोड़ा सा कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं। इससे होंठों का अपना नेचुरल कलर थोड़ा ब्राइट हो जाता है और लिपस्टिक का शेड बहुत ज्यादा ब्राइट उभर कर दिखता है और लंबे समय तक टिका रहता है। यह सबसे आसान और असरदार तरीका है।
2. सेटिंग स्प्रे से लॉक करें: मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे को स्प्रे करें। फिर उंगली या ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के से होंठों पर भी थपथपाएं। इससे लिपस्टिक पसीने, नमी या हल्के खाने-पीने से भी ज्यादा देर तक टिकी रहती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
3. सैंडविच मेथड: ये सबसे पावरफुल ट्रिक का तरीका है, ब्यूटी ब्लॉगर्स में भी ये काफी पॉपुलर है। इसे अपनाने के लिए सबसे पहले पहले लिपस्टिक की पतली लेयर लगाएं, ऊपर एक टिश्यू पेपर रखकर हल्का प्रेस करें, टिश्यू पर थोड़ा लूज पाउडर ब्रश से लगाएं और फिर टिश्यू हटाकर लिपस्टिक की दूसरी लेयर लगाएं। इस डबल लेयर साथ ही पाउडर की वजह से लिपस्टिक ट्रांसफर-प्रूफ हो जाती है और 10-12 घंटे तक चमक बरकरार रहती है।
4. पूरे होंठों पर लिप लाइनर लगाएं: कई लड़कियां सिर्फ होंठों की आउटलाइन के लिए लिप लाइनर यूज करती हैं, लेकिन असली सीक्रेट है पूरे होंठों पर हल्के हाथ से लिप लाइनर भरना। क्योंकि जब इसके ऊपर लिपस्टिक लगेगी तो रंग ज्यादा इंटेंस दिखेगा और फीका पड़ने पर भी होंठ रंगे हुए लगेंगे।
5. स्ट्रॉ से बचाएं परफेक्ट लुक: पानी, जूस या कोल्ड ड्रिंक पीते वक्त गिलास को सीधे होंठों से छूने की बजाय स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें। यह छोटी-सी आदत आपकी लिपस्टिक को बिल्कुल भी खराब नहीं होने देगी।
ये सभी ट्रिक्स बहुत आसान हैं और ज्यादातर चीजें आपके मेकअप किट में पहले से मौजूद होती हैं। इन्हें आजमाकर आप न सिर्फ समय बचाएंगी, बल्कि बार-बार टच-अप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments