गणतंत्र दिवस पर देवभोग गांधी चौक में विधायक जनक ध्रुव ने किया गरिमामय ध्वजारोहण, लोकतांत्रिक मूल्यों को किया नमन

गणतंत्र दिवस पर देवभोग गांधी चौक में विधायक जनक ध्रुव ने किया गरिमामय ध्वजारोहण, लोकतांत्रिक मूल्यों को किया नमन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देवभोग स्थित गांधी चौक में राष्ट्रभक्ति और गरिमा से ओत-प्रोत वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव के हाथों ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे को सलामी देते हुए संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मर्यादा एवं देश की एकता-अखंडता के प्रति श्रद्धा प्रकट की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

शोकाकुल परिवार से भेंट कर व्यक्त की संवेदनाएँ-
इसी क्रम में ग्राम गोहरापदर में पूर्व संसदीय सचिव  गोवर्धन मांझी के सुपुत्र, स्वर्गीय पीताम्बर मांझी (पिंटू) के असामयिक निधन पर विधायक जनक ध्रुव ने शोक व्यक्त किया। शोकाकुल परिवार से भेंट कर गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की गईं तथा इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति आत्मीय सहानुभूति प्रकट की गई।
इस अवसर पर कहा गया कि स्वर्गीय पीताम्बर मांझी का असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments