खरोरा : विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 26/01/2026 को मुखबीर से विश्वसनीय सूचना मिला है कि ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू तथा चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा मोहन साहू के ब्यारा में अत्यधिक मात्रा में शराब रखा हुआ है जो ग्राहको की तलाश कर शराब बिक्री कर रहा है जिस पर तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी एवं सायबर क्राईम युनिट के साथ संयुक्त रूप से मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी हालेश्वर कुमार साहू एवं चन्द्रशेखर साहू को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
जिन्हें शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपियो के संयुक्त रूप से कब्जे में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 12000/₹, एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 12000 रूपये, एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 12000 रूपये, एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 12000 रूपये, एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 125 पौवा देशी मदिरा मसाला शेरा जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 22 लीटर 500 मि.ली. किमती 15000/-₹, एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 125 पौवा देशी मदिरा मसाला शेरा जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 22 लीटर 500 मि.ली. किमती 15000/-₹, एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हीसकी जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली.शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 14400/-₹, एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 120 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हीसकी जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 21 लीटर 600 मि.ली. किमती 14400/-₹, एक मटमैला रंग के विमल पान मसाला के कपड़ा में रखे 38 पौवा गोल्डन गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हीसकी जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई मात्रा 06 लीटर 840 मि.ली. किमती 4560/-₹, जुमला मात्रा 1,81 लीटर 440 मि.ली. शराब जुमला रकम 1,11,360 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 19,100/-₹ कुल जुमला-1,30,460/₹ को गवाहो के समक्ष जप्त कर दोनो आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लेख करने बताये कि ग्राम खरोरा निवासी अजय धीवर द्वारा स्कूटी क्र.CG 04 HQ 2794 में अवैध रूप से बिक्री करने हेतू शराब लाकर छोड़ना बताये जिनका पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर गुनाह करना कबूल करने पर विधिवत उक्त स्कूटी को समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपियों का उक्त कृत्य धारा-34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की लिखित सूचना उनके परिजनों को देकर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता:-
01.हालेश्वर कुमार साहू पिता मोहित कुमार साहू उम्र 28 साल पता ग्राम सारागांव वार्ड क्रमांक 08 पुराना गौरा चौक थाना खरोरा जिला रायपुर
02.चन्द्रशेखर साहू पिता धनेश कुमार साहू उम्र 21 साल पता ग्राम सारागांव भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 थाना खरोरा जिला रायपुर
03.अजय धीवर पिता शीतल धीवर उम्र 21 साल साकिन खरोरा वार्ड क्रमांक 10 थाना खरोरा जिला रायपुर
जप्त मशरूका:- कुल 1008 पौवा जुमला मात्रा 181 लीटर 440 मि.ली. शराब जुमला रकम 1,11,360 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 19,100/- कुल जुमला-1,30,460/-₹ एवं स्कूटी क्र.CG 04 HQ 2794
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments