रायगढ़ : शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उत्तम प्रताप सिंह द्वारा थाना यातायात में यात्री बसों एवं स्थानीय उद्योगों में संचालित वाहनों के संचालकों की अहम बैठक ली गई। बैठक में शहर के भीतर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यात्री बसों तथा प्लांट वाहनों के लिए नए रूट और पिकअप पाइंट निर्धारित किए गए।
कोतरारोड़–सत्तीगुड़ी मार्ग से केवड़ाबाड़ी प्रवेश प्रतिबंधित
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्री बस संचालक अब कोतरारोड़ से सत्तीगुड़ी होकर केवड़ाबाड़ी में प्रवेश नहीं करेंगे। जो बसें सारंगढ़ बस स्टैंड एवं नंदेली की ओर से केवड़ाबाड़ी जाती हैं, उन्हें कोतरारोड़–सत्तीगुड़ी चौक मार्ग का उपयोग न कर ढिमरापुर चौक से केवड़ाबाड़ी की ओर प्रवेश करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था शहर के मुख्य मार्गों में जाम की स्थिति को कम करने के लिए लागू की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्लांट वाहन शहर में नहीं करेंगे प्रवेश, तय हुए दो पिकअप पाइंट
स्थानीय उद्योगों में संचालित वाहनों को पुनः निर्देशित किया गया कि प्लांट के वाहन किसी भी स्थिति में शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए दो पिकअप पाइंट निर्धारित किए गए हैं। प्लांट की बसें कोतरारोड़ चौक में स्टाफ उतारेंगी, जहां प्लांटकर्मी अपने दोपहिया वाहन पार्क करेंगे। इसी प्रकार ढिमरापुर में स्टाफ न उतारते हुए आगे सीएमओ आफिस के पास पिकअप किया जाएगा और प्लांटकर्मी उसी स्थान पर अपनी बाइक खड़ी करेंगे। प्लांट वाहनों को ढिमरापुर से बायपास सर्किट हाउस रोड का उपयोग करने की अनुमति दी गई है, जबकि इंदिरानगर से शहर के भीतर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्कूल बसें पूर्ववत संचालित होंगी।
“शहर में सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बस एवं वाहन संचालकों को दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।“ बैठक में उपस्थित सभी संचालकों ने निर्देशों का पालन करने की सहमति व्यक्त की। बैठक में आरटीओ सब इंस्पेक्ट श्रीमती मंजु ध्रुव, बस संचालक उपस्थित रहें ।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments