एमसीबी : डॉ. आरएनएस शिक्षा महाविद्यालय, मनेंद्रगढ़ के बीएड छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण एवं वनभोज के उद्देश्य से ग्राम छिपछिपी ले जाया गया, जहां विद्यार्थियों को क्षेत्र की ऐतिहासिक और पुरातात्विक विरासत से प्रत्यक्ष रूप से परिचित होने का अवसर मिला। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ग्राम छिपछिपी में स्थित प्राचीन पुरातात्विक मूर्तियों और ऐतिहासिक अवशेषों के संबंध में पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
डॉ. पाण्डेय ने विद्यार्थियों को मूर्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उनके संरक्षण के महत्व तथा क्षेत्रीय संस्कृति में उनके योगदान के बारे में सरल एवं रोचक ढंग से समझाया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल न केवल हमारे गौरवशाली अतीत के साक्ष्य हैं, बल्कि भावी पीढ़ी को इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी हैं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और प्रत्यक्ष अध्ययन के माध्यम से ज्ञान अर्जन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा, प्राचार्य सहित महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। भ्रमण में बीएड प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाएं शामिल हुए। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ वनभोज कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आपसी समन्वय, सहयोग और सौहार्द की भावना भी विकसित हुई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments