इस बार पश्चिमी यूपी में पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ने से सब्जियों की ग्रोथ काफी प्रभावित हुई है. एक थर्ड बढ़ने से जहां सब्जियों की ग्रोथ रुकी है, तो वहीं धीरे-धीरे मौसम बदलने और सब्जियों की रख चुकी ग्रंथ को बढ़ाने का सही समय आ गया है. इस खबर में आज हम किसानों को बताएंगे कि अगर उनकी सब्जियों की ग्रोथ रख चुकी है तो उसको आसानी से कैसे बढ़ाया जा सके, जिससे की उनका उत्पादन प्रभावित न हो. अपनी सब्जियों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए किसानों को कुछ अपनी सब्जियों की फसलों पर छिड़काव करने होंगे. उसमें सबसे पहले आता है एनपीके जो की एक घुलनशील उर्वरक है और सब्जियों की फसल के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
इसके साथ ही इमिडाक्लोप्रिड जो की सब्जी की फसल को तेजी से बढ़ाने में कारगर साबित होता है. इतना ही नहीं जिंक, बोरान, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे तत्व सब्जी के रुक चुके उत्पादन को बढ़ाने के लिए, फसल में फूल आने की प्रक्रिया और फल की संख्या को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते हैं. अब बात आती है इन सभी का सही तरीके से इस्तेमाल सब्जियों में कैसे करना है कितनी मात्रा उसमें रखनी है बता रहे हैं कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आई.के कुशवाहा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ठंड में रुक चुकी आपकी सब्जियों की ग्रोथ को बढ़ाने का आसान उपाय
कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने बात करते हुए बताया कि अभी मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है तो इसलिए किसान भाई अपनी खास कर सब्जियों की फसल में घुलनशील एनपीके आता है उसको 5 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से सब्जियों में छिड़काव करें. जहां तक पानी की मात्रा की बात है बदलते मौसम में फसल के हिसाब से पानी की मात्रा डिसाइड होती है. जो ठंडक में पौधे की ग्रोथ रुक गई थी यह छिड़काव पौधे की ग्रोथ की रिकवरी करेगा और इसके साथ-साथ जैसे मौसम बदला है उससे एफिड कीट का असर सब्जियों में भी दिखाई देने लगा है. एफिड कीट से अपनी फसल को बचाने के लिए आप जो भी घुलनशील तत्वों का इस्तेमाल करेंगे तो NPK की 5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी के हिसाब से सब्जी की फसल पर छिड़काव करना है. इसके साथ ही आप इमिडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) की 1 ग्राम मात्रा 4 लीटर पानी में मिलाकर के छिड़काव करना है. तो अगर इस तरीके से आप छिड़काव करेंगे एफिड भी खत्म हो जाएगा और सब्जी के पौधे की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी.
सब्जियों में फूल और फल की बढ़ानी है संख्या तो करें यह काम
किसान भाइयों को एक बात का विशेष ध्यान देना है आगे आगे सब्जियों में फल और फूल आने की अवस्था आएगी और अगर आपको अपने सब्जी के फूलों की संख्या ज्यादा बढ़ानी है तो सब्जी वर्गीय के फसलों में जिंक, बोरान, कैल्शियम, मैग्नीशियम यह तत्व ऐसे होते हैं जिनके मार्केट में मिक्सर आते हैं इनका भी अगर आप छिड़काव करेंगे तो निश्चित रूप से फूल और फल की संख्या बढ़ती है.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments