पुलिस जवान संदीप साहू डाली महेश्वरी, पदम श्री शमशाद बेगम के हाथों हुवे सम्मानित…
Chhattisgarh.Co 23 जून 2022 बेमेतरा : ग्राम दारगाव बेरला क्षेत्र में पद्मश्री प्राप्त शमशाद बेगम गुंडरदेही के द्वारा महिला स्व सहायता समूह महिला कमांडो की बैठक रखी गई ,जिसमें कवर्धा ,दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा भिलाई ,राजनंदगांव, क्षेत्र की ग्राम सुरक्षा समिति की महिलाएं शामिल हुई सामाजिक कार्यों को लेकर हुई चर्चा।
इस अवसर पर जिला बेमेतरा में समाज हित में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद महेश्वरी , डाली महेश्वरी ,पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहू को किया गया सम्मान।