18 दिसंबर को पुज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंतीउत्सव संबलपुर

Spread the love

 

Chhattisgarh. Co 20 December 2022 डौण्डी लोहारा :ग्राम संबलपुर (डौण्डी लोहारा)में परम पूज्य गुरु घासीदास जी के 266 वें जयंती उत्सव कार्यक्रम 18 दिसंबर 2022 को बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया जयंती कार्यक्रम की शुरुआत पंथी नृत्य के साथ शोभायात्रा से हुआ। शोभायात्रा बाजार चौक जैतखाम से पुरानी बस्ती के जैतखाम तक निकाली गई पुरानी बस्ती के जैतखाम के ध्वजारोहण पश्चात बाजार चौक के विकासखंड स्तरीय जैतखाम की पूजा अर्चना मुख्य अतिथि माधव गिरी गोस्वामी डॉक्टर जे आर बिरहा उमा ठाकुर तोमन लाल लटिया एव सामाजिक लोगो ने मिलकर जैतखाम का ध्वजारोहन किया ।

मुख्य अतिथि  माधव गिरी गोस्वामी जनपद सदास्य डौण्डी लोहारा एव अध्यक्ष  टिनेश्वर बघेल पूर्व जिला एव ब्लॉक अध्यक्ष सतनामी समाज डौण्डी लोहारा विशेष अतिथि  उमा ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर  तोमन लाल लटिया उपसरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर डॉक्टर जे आर बिरहा अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ एव सतनामी समाज डौडी लोहारा के अगुवाई में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माधव गिरी गोस्वामी  ने मानव मानव एक समान बाबा जी का संदेश को जनसमुदाय को बताएं सभी जाति धर्म के लोगों को भेद भाव बुलाकर प्रेम भाईचारा से रहने का संदेश बाबा जी ने दिया  टिनेश्वर बघेल  ने बाबा जी के इतिहास को बताएं की बाबा जी का जन्म 18 दिसंबर सन 1756 में ग्राम गिरोदपुरी में हुआ था उनके पिता श्री मंहगू दास जी एव माता श्रीमती अमरोतिन बाई थी वे बचपन से ही ईश्वर के प्रति समरपित बाबा जी का विवाह माता सफूरा बाई से हुआ विवाह के कुछ वर्ष बाद वह गिरोदपुरी के छाटा पहाड़ पर छः माह तक तपस्या करके आत्मज्ञान प्राप्त किया व लोगों को सत्य प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया इस कार्यक्रम में लोगों ने पंथी नृत्य का भरपुर आनंद लिए कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद एव खीर पुरी का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में जैन समाज से प्रकाश डोषी  साहू समाज से गंगूराम साहू  पटेल समाज से  देव लाल पटेल  एव भारी मात्रा में जन समुदाय उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *