भाजयुमो के प्रदर्शन में दो विधायक गिरफ्तार…

Spread the love

Chhattisgarh.Co 24 AUGUST 2022 रायपुर :  बेरोजगारी को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन जारी है. पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले सभा के दौरान नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और अकलतरा विधायक सौरभ सिंग ने पंचशील नगर की दिशा से मुख्यमंत्री निवास में झंडा फहरा दिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, ये मफियागढ़ बन गया है. बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है. सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगा है. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कोई पूछेगा कि सबसे बड़ा लबरा कौन है तो ये एक ही नाम आएगा. 45 महीना बीत गया, युवाओं का 12 हजार करोड़ रुपये का कर्ज भूपेश सरकार लग रही है. नौकरी की पोल तो विधानसभा में खुल गई है. दस लाख नौकरियां देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन युवाओं को ठग दिया.

उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल 2002 के युवा मोर्चा के आंदोलन के बाद 15 साल बीजेपी की सरकार रही. आज इस आंदोलन के बाद राज्य में तीस साल तक बीजेपी की सरकार रहेगी. इस दौरान भाजपा ने मंच से नारा दिया- ‘फिर एक बार भाजपा सरकार’. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विराट स्वरूप दिखना चाहिए कि राक्षसों का विनाश हो जाए. ये विराट स्वरूप दिखना चाहिए कि भ्रष्टाचारियों का सफाया हो सके. मुख्यमंत्री इतने डरपोक होंगे ये मालूम नहीं था. ये पहली बार किसी प्रदर्शन में हुआ है कि कंटेनर रोड में लगाए गए हैं. अगर कार्यकर्ता तय कर लेगा तो कंटेनर को भी चिपका देगा. वानरों ने इसी साहस से लंका पर विजय पाई थी. रावण तो विद्वान था, लेकिन ये सरकार भ्रष्टाचारी है. हमने नहीं सोचा था कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज होगा. युवाओं को नशे के आगोश में डुबाने वाली सरकार का क्या हश्र होना चाहिए? ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंक देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *